Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Card Viral, 24 September को Baraat.. | Boldsky

2023-09-14 6

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खासे चर्चा में बने हुए हैं औऱ हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये कपल कब शादी कर रहा है. ऐसे में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होंगी. कहा जा रहा है कि रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी. खास बात ये है कि बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह परिणीति चोपड़ा की शादी भी राजस्थान में ही होगी, ये फैंस कयास लगा रहे थे, लेकिन अब शादी का कार्ड सामने आ गया है. परिणीति और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने होने वाली है. कपल का वेडिंग कार्ड सामने आ गया है.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha are in the news these days regarding their marriage and everyone wants to know when this couple is getting married. According to the reports, the marriage of Parineeti Chopra and Raghav Chaddha will take place on September 24 at Leela Palace in Udaipur. It is being said that the rituals will start from September 23. The special thing is that like sister Priyanka Chopra, Parineeti Chopra's wedding will also take place in Rajasthan, fans were speculating, but now the wedding card has come out. Parineeti and Raghav Chadha's marriage is going to happen this month. The couple's wedding card has been revealed.

#ParineetiRaghavWeddingCard


~HT.98~PR.111~ED.117~